गुरुद्वारा श्री गुरु नानक साहिब के संयुक्त प्रयास से एक विशाल अमृत संचार का आयोजन किया गया

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक साहिब के संयुक्त प्रयास से एक विशाल अमृत संचार का आयोजन किया गया

प्रतापगढ 



16.04.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




गुरुद्वारा श्री गुरुनानक शाही के संयुक्त प्रयास से एक विशाल अमृत संचार का आयोजन किया गया 



प्रतापगढ़।गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा व गुरुद्वारा श्री गुरुनानक शाही बाबागंज के संयुक्त प्रयास से एक विशाल अमृत संचार का आयोजन गुरुद्वारा सिंह सभा पंजाबी कालोनी प्रतापगढ़ में किया गया,जिसमे सिक्ख पंथ की सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर की धर्म प्रचार कमेटी से सिंह साहिब( पंच प्यारे) की अगुवाई में 28 स्त्री पुरुष व बच्चो ने अमृतपान किया,अमृतपान कराते समय पंच प्यारो ने खंडे बाटे की पाहुल देते हुए सारी रहेत मर्यादा (नियमावली) बताई ,और आज से आप सभी गुरु वाले बन गए ,श्री गुरुगोबिंद सिंह जी के बताये सच्चे मार्ग पर चंलना हैं।गुरु गोंबिन्द जी की ये पंक्तियां एक पिता एकस के हम बालक ख़ालसा मेरो रूप है खास खालसे में हउ करो निवास,अमृत छकने के बाद बोले सो बोले निहाल सतश्री अकाल के जयकारे लगाते हुए बाहर निकलने पर वहाँ मौजूद बड़ी संख्या में लोगो ने उनका व पंच प्यारो का स्वगात किया,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पंच प्यारो व अमृतधारियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया।इस आयोजन में प्रमुख रूप से गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह होरा,मंजीतसिंह गोंबिन्द ,सतनाम सिंह जसबीर सिंह, ज्ञानी मनोहर सिंह जी ज्ञानी विपिनप्रीत सिंह जी सन्नी जी आदि रहे,मंजीत सिंह गोंबिन्द।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *