राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन के दौरान मार्केट के खुलने से पूर्व आज सभी दुकानों में कराया गया सैनिटाइजेशन

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-बबलू
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन के दौरान मार्केट के खुलने से पूर्व आज सभी दुकानों में कराया गया सैनिटाइजेशन
नाका थाना क्षेत्र स्थित विजय नगर - अम्बर मार्केट को क्षेत्रीय पार्षद पम्मी तिवारी के द्वारा कराया गया सैनिटाइज। राजधानी की मार्केट में किये जा रहे सैनिटाइजेशन कार्य । पूरी मार्केट को तीसरे हफ्ते खोलने से पहले ही क्षेत्रीय पार्षद पम्मी तिवारी व भाजपा कार्यकर्ता शाहनवाज आलम उर्फ शानू सड़को पर उतर के खुद करवा रहे सैनिटाइजेशन का कार्य। कोरोना वायरस से बचाव के प्रयास में क्षेत्रीय पार्षद के द्वारा की जा रही सामाजिक तौर पर अच्छी पहल। नाका की अंबर मार्केट के खुलने के दूसरे हफ्ते के बाद सभी दुकानों को आज फिर किया सैनिटाइज।
Comments