परीक्षा पे चर्चा कार्य क्रम के तहत 01 अप्रैल को प्रधानमंत्री जी द्वारा छात्र छात्राओं से किया जाएगा संवाद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 March, 2022 23:14
- 507

प्रतापगढ
30.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत 01 अप्रैल को प्रधानमंत्री जी द्वारा छात्र-छात्राओं से किया जायेगा संवाद
प्रतापगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संत सिंह ने बताया है कि माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 01 अप्रैल 2022 को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जरिये छात्र-छात्राओं से ताल कटोरा स्टेडियम नई दिल्ली से दूरदर्शन, यूट्यूब, फेसबुक तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर संवाद स्थापित किया जायेगा। उन्होने बताया है कि छात्र, अभिभावक और शैक्षणिक वर्ग के लोग वर्चुअल माध्यमों के द्वारा 01 अप्रैल 2022 को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से सीधे जुड़ेगें। उन्होने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय नारायनपुर के पर्यवेक्षण में शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा ट्विटर पर वीडियो बाइट व गणमान्य व्यक्तियो द्वारा फेसबुक एवं ट्विटर पर वीडियो बाइट शेयर किया जायेगा। विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई परीक्षा से सम्बन्धित तनाव को कम करने की गतिविधियों को ट्विटर और फेसबुक पर व वेबसाइट पर छात्रों द्वारा पाठ्यसहगामी क्रियाओं के अन्तर्गत परीक्षा से सम्बन्धित आलेख, चित्र, वीडियो और अन्य गतिविधियों को शेयर किया जायेगा।
Comments