प्रमोद के होली मिलन में दिखी समरसता की झलक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 March, 2022 20:37
- 492

प्रतापगढ
19.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रमोद के होली मिलन में दिखी समरसता की झलक
प्रतापगढ़। होली मिलन के कार्यक्रमों मे शनिवार को यहां शामिल हुए प्रमोद तिवारी को नगर के लोगों के द्वारा कौमी एकता की मिसाल भी पेश की गयी। श्री तिवारी कालाकांकर रोड पर पहुंचे तो वह जिधर से गुजरे उधर से लोग उनसे मिलने को बेताब दिख रहे थे। लोगों ने प्रमोद तिवारी का माल्यार्पण किया तो कई स्थानों पर उन पर पुष्प वर्षा भी होती देखी गयी। इधर नगर के कालाकांकर रोड पर बडी तादात मे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी इकटठा हुए और होली पर प्रमोद तिवारी से गले मिलकर कौमी एकता की बडी मिसाल पेश की। श्री तिवारी ने सभी से आपसी प्यार और मोहब्बत के साथ तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ते रहने की बात कही। यहां हाजी मो. शरीफ, मो. मुनीर, फारूक अहमद, डा. वकील अहमद, इम्तियाज, जियाउल, एबादुर्रहमान आदि रहे।
Comments