संपूर्ण समाधान दिवस में 148 शिकायते दर्ज हुई, 28 का मौके पर निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस में 148 शिकायते दर्ज हुई, 28 का मौके पर निस्तारण

PPN NEWS

मोहनलालगंज, लखनऊ।

रिपोर्ट, प्रशांत सिंह


मोहनलालगंज लखनऊ संपूर्ण समाधान दिवस में 148 शिकायते दर्ज हुई । जिसमें 28 का मौके पर निस्तारण हो गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम ने करते हुए एक सप्ताह में समस्यायों को निस्तारित करने के निर्देश दिए।  मोहनलालगंज तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराते हुए अरविंद कनौजिया पुत्र रविंद्र 4 / 4166 बसंतकुंज  दिल्ली ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे पिता अरविंद पुत्र भगवती कैसरबाग लखनऊ की भूमि समेसी तहसील मोहनलालगंज में गाटा संख्या 1081/ 2293 अभिलेख में दर्ज है जिसे षडयंत्र कर फर्जी व्यक्ति ने 14 अगस्त 2024 को हीरालाल पुत्र गंगाधर लतीफ नगर खादर गौतम बुद्ध  नगर के पक्ष में बैनामा कर दिया है जो कि फर्जी है ।

कुसुम पत्नी स्वर्गीय दयाराम मोहरी कला खाता संख्या 102 में अभलेखो में सह खातेदार हैं जिसमें मेरा नाम खतौनी में दर्ज नहीं है जिसे दर्ज किया जाए। रामरति पत्नी राम सिंह शाह मोहम्मदपुर अपैया ने शिकायत कराई कि मेरे पास अंत्योदय राशन कार्ड बना था जिस पर हमें 35 किलो राशन प्रतिमाह मिल रहा था कुछ माह पूर्व कोटेदार दिलीप कुमार ने ले लिया और 35 किलो राशन देते रहे अब इसी राशन कार्ड पर हमें 15 किलो राशन दिया जा रहा है जोकि पूर्णरूप से अन्याय है ।

सावित्री पत्नी आशाराम दुल्हापुर हुसेनाबाद गोसाईगंज में शिकायत दर्ज कराई की 6 माह पूर्व  राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था जिसका क्रमांक 215 740 698 811 जिसमें तीन यूनिट राशन कार्ड बनना था परंतु अब तक राशन कार्ड नहीं बनाया गया जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।रामरति पत्नी गुरु प्रसाद दखिन वारा  मजरा कपेरा मदारपुर गोसाईगंज ने शिकायत दर्ज कराई कि पड़ोसी केदारनाथ ने  जबरन रास्ते में गेट लगा लिया है मना करने पर झगड़ा फसाद आदि करते हैं ।

ज्योति पत्नी सुशील कुमार गढ़ी मदरसा अमेठी  ने गुहार लगाई की मेरा विवाह सुशील के साथ 14 वर्ष पूर्व हुआ था मुझे प्रधानमंत्री आवास मिला था बनवाने के बाद सपरिवार रह रहे थे  पति नशेड़ी प्रवृति के  होने के कारण काफी घरेलू सामान बेच  चुके है और अब प्रधानमंत्री आवास बेचने के फिराक में है  जो कि लोगों से पैसे ले रहा है देन दाता  पति सुशील से  सावधान रहे नही स्वयं जिम्मेदार होंगे जिसे बेचने से  रोकने की आवश्यकता है नहीं तो हम और बच्चे क्या सड़क पर रहेंगे।

तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा ने सभी शिकायतों को एक सप्ताह में गुणवत्ता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए ,इस मौके पर एसीपी रजनीश कुमार वर्मा, तहसीलदार शशांक नाथ उपाध्याय, नायब तहसीलदार श्रद्धा मिश्रा, अनुपम वर्मा, अधिशासी अधिकारी मनीष राय, अखंड विकास अधिकारी पीयूष श्रीवास्तव सहित  काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे जिसमें 148 शिकायतो  में  मौके पर 28 मामलों का निस्तारण कर दिया गया शेष शिकायते एक सप्ताह में निपटाने के निर्देश उपजिलाधिकारी ने दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *