वेटलैंड्स एक बहुमूल्य प्राकृतिक संपदा है
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 February, 2022 19:03
- 487

प्रतापगढ
03.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वेटलैंड्स एक बहुमूल्य प्राकृतिक सम्पदा है
प्रतापगढ़ जनपद के विकास खण्ड बिहार क्षेत्र के स्थानीय बाजार बिहार के समीप बकुलाही नदी एवं तालाब के किनारे विश्व वेटलैंड्स दिवस (विश्व नमी भूमि दिवस ) युवाओं के साथ मनाया गया।जिसका उद्देश्य उन आर्द्र क्षेत्रों पर प्रकाश डालना है,जो विलुप्त होने वाले है।पर्यावरण असंतुलन एवं नदियों झीलों,तालाबों आदि जल स्रोतों की ख़राब होती स्थिति को देखते हुए एवं आर्द्र भूमि के संरक्षण के लिए व्यावहारिक उपाय किए जाने चाहिए।उक्त बातें वनरेंजर कुंडा सुरेंद्र कुमार तिवारी ने कही।उन्होंने कहा कि वेटलैंड्स एक विशिष्ट प्रकार का पारिस्थितिक तंत्र है,तथा जैव विविधता का महत्त्वपूर्ण अंग है।आज के विकसित एवं आधुनिक युग में स्वीकार करना चाहिए कि इस धरती पर सिर्फ़ हमारा ही अधिकार नहीं है,अपितु इसके विभिन्न भागों में मौजूद करोड़ों प्रजातियों का भी इस धरती पर उतना ही अधिकार है जितना हमारा।इस दौरान उपवन रेंजर कुंडा के.पी यादव व वन रक्षक राज करन यादव,मोहम्मद,छोटे लाल,अध्यापक सुरेश मोदनवाल,मनीष साहू,अरुण विश्वकर्मा,रौनक साहू,आलोक गुप्ता,आशीष साहू,मिथलेश यादव,खुशी केसरवानी,अनुराधा,अनामिका,अंशिका आदि मौजूद रहे।
Comments