रामपुर संग्राम गढ मंडल में आयोजित हुआ भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 December, 2020 09:52
- 895

प्रतापगढ
14.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रामपुर संग्रामगढ़ मण्डल में आयोजित हुआ भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन
प्रतापगढ जनपद के रामपुर खास के रामपुर संग्रामगढ़ मण्डल में मोहम्मद पुर ,नरई में मण्डल उपाध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह के निवास पर कार्यकर्ताओं को आपसी मेल मिलाप के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।मण्डल के समस्त कार्यकर्ताओं के सहभाग से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने कार्यकर्ताओं को आपसी सम्बन्धों को और मजबूत करते हुए मिलजुलकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा किसान बिल पर उसके फायदे गिनाते हुए विपक्ष के द्वारा भ्रम फैलाने के कृत्य को जन जन तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजकुमारी रत्ना सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आभार व्यक्त किया।प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी महाराज के द्वारा किये जा रहे विकास को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने पंचायत चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को और मजबूती दिखाते हुए संकल्पित भाव से लग कर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को जिताने के लिए तैयार होने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर बोलते हुए युवराज भुवन्यू सिंह ने आये सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया और कहा मैं आपके साथ मिलजुलकर भाजपा को रामपुर खास में मजबूत करने काम कर रहा हूँ।आपका ऐसा ही सहयोग मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब आपके संघर्षो से रामपुर खास भाजपा का गढ़ बोला जाएगा।
मैं आपका अपना हूँ आपके हर सुख दुःख में मैं सदैव आपके साथ खड़ा मिलूंगा।कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने वाले वक्ताओं में जिला महामंत्री पवन गौतम जी,कमलेश गिरी जी,विनोद मिश्र जी आदि रहे।कार्यक्रम का संचालन रोहित सिंह मण्डल अध्यक्ष ने किया।आयोजन सुरेशकुमार सिंह प्रधानाचार्य /सेक्टर प्रभारी रामपुर के सौजन्य में हुआ।
Comments