हिंदी में शपथ लेकर प्रमोद ने बढ़ाया राष्ट्रभाषा का सम्मान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 July, 2022 20:30
- 600

प्रतापगढ
18.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
हिन्दी मे शपथ लेकर प्रमोद ने बढ़ाया राष्ट्र भाषा का सम्मान
प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सोमवार को राज्यसभा में शपथ ग्रहण करते समय ईश्वर के नाम पर शपथ ली। वहीं श्री तिवारी हिन्दी में शपथ लेकर राष्ट्र भाषा को भी गौरवान्वित करते दिखे। प्रमोद तिवारी के राष्ट्रभाषा हिन्दी में ईश्वर के नाम पर शपथ लेने को लेकर भी यहां प्रबुद्ध वर्ग में सराहना का माहौल दिखा। वहीं राज्यसभा मे दूसरी बार निर्वाचित होने को लेकर शपथ लेने पहुंचे प्रमोद तिवारी को सदन के इस सत्र के शुरूआत होने के पहले दिन उप सभापति वेंकैया नायडू तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राकांपा प्रमुख शरद पवार समेत भाजपा के भी कई वरिष्ठ सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ शुभकामनाएं भी दी।
Comments