समरसता समारोह में मिला अधिवक्ताओं को सम्मान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 January, 2021 20:18
- 679

प्रतापगढ
15.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समसरता समारोह में मिला अधिवक्ताओं को सम्मान,
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील सभागार मे शुक्रवार को अधिवक्ता एवं प्रबुद्ध सम्मान 2021 के तहत समरसता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम राम नारायण तथा संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। युवा अधिवक्ता अनूप पाण्डेय ने समरसता गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। बतौर मुख्यअतिथि एसडीएम राम नारायण ने कहा कि अधिवक्ता सामाजिक समरसता के प्रमुख सूत्रधार है। समाज एवं देश को एकजुट रखने के लिए सामाजिक समरसता की मजबूती सबसे बडी आवश्यकता है। अध्यक्षता करते हुए संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि अधिवक्ताओ के जरिये ही समाज के कमजोर तबके को न्याय हासिल हुआ करता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने आयोजन के उददेश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रबुद्ध समाज के सम्मान मे ही राष्ट्रीय सदभावना को मजबूती मिला करती है। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति द्वारा एसडीएम राम नारायण, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर तिवारी, डा. आशीष सिंह, मनोज सिंह, सुरेश मिश्र मदन, मुकेश तिवारी समेत कई अधिवक्ताओं को अंगवस्त्रम तथा सम्मान पत्र देकर सारस्वत सम्मान से नवाजा गया। समारोह का संचालन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व संयोजन उपाध्यक्ष विनय शुक्ल ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष राव वीरेंद्र सिंह, रामलगन यादव, टीपी यादव, संतोष पाण्डेय, राजेश द्विवेदी, सुशील शुक्ल, मो. असलम, रामलाल अंबेडकर, मो. ईसा, शैलेन्द्र सिंह, राजेश तिवारी ने समरसता की मजबूती के लिए योगदान का आहवान किया। इस मौके पर शिव नारायण शुक्ल, विभाकर शुक्ल, प्रभाकर पाल, घनश्याम सरोज, उदयराज पाल, धीरेन्द्र शुक्ल, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, भास्कर शुक्ल, सतेश सिंह, कमलेश सिंह, लाल विनोद प्रताप सिंह, राजेश्वर यादव, महेश पटेल, रमेश कोरी, संजय सिंह, शेष तिवारी, कुलदीप तिवारी, बनारसी पटेल, सुरेश ओझा, हेमंत पाण्डेय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Comments