एन एस यू आई ने वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में पर्यावरण संतुलन पर जागरूकता का लिया संकल्प
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 June, 2021 17:29
- 430

प्रतापगढ
06.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एनएसयूआई ने वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में पर्यावरण संतुलन पर जागरूकता का लिया संकल्प
पर्यावरण संरक्षण को लेकर राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा वर्चुअल संवाद में जागरूकता पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में आनलाइन मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने युवाओं से पौधरोपण को जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने आवाहन किया। साहित्यकार सौरभ ओझा ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि पर्यावरण का मुद्दा जो न किसी पार्टी का है न किसी समुदाय का है और न ही किसी व्यक्ति विशेष का है। यह ऐसा मुद्दा है जिससे सभी प्रभावित हैं और जिसका प्रभाव प्रत्येक नागरिक पर पड़ता है। इसकी सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य भी है । एनएसयूआई के द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक प्रणव पाण्डेय व प्रदेश सचिव एनएसयूआई यूपी सेन्ट्रल आशुतोष मिश्र के संयोजन में हुये जागरूकता के कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि संगम काशी प्रांत के अध्यक्ष व ओज कवि अंजनी अमोघ नेे दोहो के माध्यम से पौध सरंक्षण पर युवाओं को जागृत किया। पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने कहा कि कोरोना के समय अगर हमने प्रर्यावरण पर ध्यान दिया होता तो शायद आक्सीजन के लिए इतनी समस्या न हुई होती। विचारक राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि जल को सुरक्षित रखना और पेड़ लगाना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। आशुतोष मिश्रा ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रोफेसर अवधेश त्रिपाठी, प्रदेश महासचिव प्रवीण द्विवेदी, हर्षित द्विवेदी ने भी विचार व्यक्त किये। जागरूकता संवाद का संचालन अंशुल भारतीय ने किया।
Comments