सड़क पर घूम रहे छुट्टा जानवर की चपेट में आकर समीक्षा अधिकारी घायल

Prakash prabhaw news
सड़क पर घूम रहे छुट्टा जानवर की चपेट में आकर समीक्षा अधिकारी घायल
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज, लखनऊ।
मोहनलालगंज क्षेत्र में इधर उधर घूम रहे बेसहारा छुट्टा जानवर दो पहिया वाहन सवारों की जान के दुश्मन साबित हो रहे हैं। इसका खामियाजा अक्सर आवागमन करने वाले दोपहिया, चारपहिया और पैदल चलने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।
मोहनलालगंज क्षेत्र के गोपाल खेड़ा गांव के समीप मंगलवार को लखनऊ-रायबरेली हाइवे पर टहल रहे बेसहारा जानवरों की चपेट में आकर बाइक सवार समीक्षा अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें मोहनलालगंज में स्थित हड्डी के अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कीर्ति खेड़ा, कनकहा निवासी मुकुन्द कुमार यादव उम्र लगभग 59 वर्ष लखनऊ स्थित सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। मुकुंद कुमार यादव मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे अपने घर कीर्ति खेड़ा से लखनऊ स्थित सचिवालय जाने के लिये निकले थे। तभी रास्ते मे गोपालखेड़ा गांव के समीप हाइवे पर स्थित मारूति सुजुकी शोरूम के सामने हाइवे पर घूम रहे छुट्टा जानवरों के झुण्ड के अचानक सामने आ जाने से टकरा गये। जिससे अनियंत्रित होकर मोटर साईकल समेत सड़क पर गिरने से बायें हाथ की हड्डी टूटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने फोन से उनके घर वालों को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुँचे परिजन इलाज के लिए उन्हें मोहनलालगंज स्थित सिग्मा नामक हड्डी के अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत देख डाक्टरों ने एक्सरे के बाद बायें कंधे व सीने में फ्रैक्चर आने की बात कही है।
Comments