नगराम क्षेत्र के समेसी पहुंचे,अखिलेश यादव और योगी सरकार पर साधा निशाना

नगराम क्षेत्र के समेसी पहुंचे,अखिलेश यादव और योगी सरकार पर साधा निशाना

PPN NEWS

राजधानी लखनऊ के नगराम क्षेत्र के समेसी पहुंचे,अखिलेश यादव और योगी सरकार पर साधा निशाना,


संवाददाता सुनील मणि


समेसी, थाना नगराम क्षेत्र के समेसी ग्राम पंचायत पहुंचे अखिलेश यादव और उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए चंदौली की घटना पर बोले, पुलिस ने जाति के आधार पर की घटना दर्ज होने चाहिए हत्या के मुकदमे , लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के समेसी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व जिला अध्यक्ष रामस्वरूप यादव की मूर्ति का अनावरण किया । कार्यक्रम के बाद अखिलेश यादव ने चंदौली की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि पुलिस ने जानबूझकर जाति के आधार पर इस घटना को अंजाम दिया ।

दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए । मूर्ति अनावरण के बाद सभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा अखिलेश यादव ने कहा गैस सिलेंडर महंगा हो गया है कोयला महंगा हो गया है कोई ऐसी चीज है जो बताइए ना महंगी हुई हो नौजवान डिग्रियां लेकर घूम रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी। 

गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं की सरकारी खरीद नहीं हो रही है बीजेपी के लोग बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मिलकर गेहूं खरीद रहे हैं । स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के दौरे पर अखिलेश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के दौरा नहीं करना चाहिए बल्कि स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल के लिए बजट उपलब्ध कराना चाहिए। 

उन्होंने यह भी बताया कि कानून व्यवस्था जनता के लिए सही नहीं है जनता को बुलडोजर दिखा कर डराया जा रहा है सरकार सही कदम पर काम नहीं कर रही है युवाओं और बेरोजगार लोगों को नौकरी नहीं दे रहे हैं केवल भ्रमित कर रहे हैं ऐसे में देखा जाए तो सरकार की विफलता नजर आ रही है और अनुसूचित जातियों और जनजातियों पर खतरा मंडरा रहा है ।

उनके स्वाभिमान और उनके हक का हनन किया जा रहा है कार्यक्रम में क्षेत्र के पूर्व विधायक आरके चौधरी सहित पूर्व विधायक अमरीश कुमार पुष्कर महान सोशलिस्ट मनोज पासवान धर्मवीर पासवान मौजूद रहे सुरक्षा की कमान थाना प्रभारी  शमीम खान ने संभाली और कार्यक्रम शांति पूर्वक संपन्न हुआ 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *