सम्राट उदयन सभागार में की गई समीक्षा बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 08/10/2022
रिपोर्ट मुकेश कुमार
सम्राट उदयन सभागार में की गई समीक्षा बैठक
कौशाम्बी जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयन्ती, ईद-ए-मिलाद एवं बारावफात पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने एवं शान्ति व कानुन व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों व विभिन्न समुदाय के धर्मगुरूओं व सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि आयोजको द्वारा जुलूस निकालने की अनुमति अवश्य प्राप्त कर लिया जाय। उन्होंने सभी ई0ओ0 एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने सभी ई0ओ0 को प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।
उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियो से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सभी गतिविधियॉ सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सम्वेदनशील क्षेत्रों पर विशेष सर्तकता बरती जाय। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाये।
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित धर्मगुरूओं व सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि त्यौहार मनाने का उद्देश्य जीवन में शान्ति लाना होता है। उन्होंने कहा कि त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियॉ/ विवाद न होने पायें।
बैठक में उपस्थित धर्मगुरूओं व सम्भ्रान्त नागरिकों ने कहा कि त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाया जायेंगा तथा जनपद में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने दी जायेंगी इस अवसर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, सभी उपजिलाधिकारीगण व क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं सभ्रान्त नागरिक उपस्थित थे।
Comments