जिलाधिकारी ने जिला निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहायक को पंचायत निर्वाचन कार्य हेतु पंचास्थानि कार्यालय से सम्बद्ध किया

जिलाधिकारी ने जिला निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहायक को पंचायत निर्वाचन कार्य हेतु पंचास्थानि कार्यालय से सम्बद्ध किया

प्रतापगढ 


24.04.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जिलाधिकारी ने जिला निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहायक को पंचायत निर्वाचन कार्य हेतु पंचास्थानि कार्यालय से सम्बद्ध किया




पंचास्थानि कार्यालय में कार्यरत एडीईओ (पं0) तथा वरिष्ठ लिपिक के कोरोना पाजिटिव होने के कारण त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 से सम्बन्धित मतगणना आदि कार्य प्रभावित हो रहा है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डा0 नितिन बंसल ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 सम्बन्धी मतगणना आदि कार्यो के सम्पादन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय के समस्त वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहायक को पंचायत निर्वाचन कार्यहित में अग्रिम आदेशों तक पंचास्थानि कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। उन्होने सम्बद्ध कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वह मतगणना सम्बन्धी समस्त कार्य, मतगणना कार्मिकों को मानदेय दिये जाने की व्यवस्था, कोविड से बचाव सम्बन्धी सामग्री की व्यवस्था, विभिन प्रकार के प्रपत्र एवं आयोग को भेजे जाने वाली सूचनाओं से सम्बन्धित का कार्य, पुर्नमतदान वाले स्थलों हेतु मतदान सामग्री की व्यवस्था, डाटा फीडिंग व सूचनाओं के प्रेषण का कार्य एवं अन्य सभी पंचायत निर्वाचन सम्बन्धी कार्य करेगें। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर मनीष कुमार को निर्देशित किया है कि पंचास्थानि कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने निर्देशन में पंचास्थानि कार्यालय सम्बन्धी समस्त कार्यो का ससमय सम्पादन सुनिश्चित करेगें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *