दो घंटे के लिये मोहनलालगंज कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक बनी इंटर की छात्रा सौम्या द्विवेदी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
मिशन शक्ति के अंतर्गत
दो घंटे के लिये मोहनलालगंज कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक बनी इंटर की छात्रा सौम्या द्विवेदी
फरियादियों की शिकायते सुन त्वरित निस्तारण कराया।
कोतवाली का निरीक्षण कर अफसरो से पुलिसिगं भी सीखी।
प्रभारी निरीक्षक बनी छात्रा सौम्या द्विवेदी ने सरकारी जीप से कस्बे का भ्रमण किया और मास्क ना लगाने वालो को हिदायत दी तथा कई लोगों के चालान काटे ।
Comments