एडीएम के मौजूदगी में समाधान दिवस पर 111 में 9 का हुआ निस्तारण

पी पी एन न्यूज
02.02.2021
एडीएम के मौजूदगी में समाधान दिवस पर 111 में 9 का हुआ निस्तारण
(कमलेन्द्र सिंह)
बिंदकी/फतेहपुर
संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए कुल 111 शिकायतो में 9 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिसमें सबसे अधिक राजस्व, पुलिस व विकास की शिकायतें आई। शेष 102 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश जारी किए गए।
मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एडीएम लालता प्रसाद, एसडीएम प्रियंका सिंह, क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक तथा तहसीलदार गणेश सिंह सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहते हुए सुबह दस बजे से दो बजे तक चले तहसील दिवस में फरियादियों की भीड़ अच्छीखासी रही और चार घंटे तक चले कार्यक्रम में कुल 111 शिकायतें दर्ज किए गए जिनमें 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 55, पुलिस के 22 तथा विकास के 16 व अन्य में 18 शिकायतें दर्ज किए गए। इस अवसर पर एडीएम ने मौके पर उपस्थित अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों व उनके प्रतिनिधियों से कहा कि जो भी शिकायतें संपूर्ण समाधान दिवस में आती है उनके निस्तारण को गंभीरता से लिया जाए और जो भी निर्देश दिए जाते हैं उनका अनुपालन शीघ्र किया जाए।
इस मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज उत्तम, पूर्ति निरीक्षकों में सिद्धांत सौरभ भूषण, पवन सिंह, वीरेंद्र सिंह, पालिका के अधिशाषी अधिकारी निरुपमा प्रताप सिंह, प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला के अलावा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह के साथ सर्किल के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
Comments