डीएम एस पी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ धाता थाने में समाधान दिवस

डीएम एस पी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ धाता थाने में समाधान दिवस

डीएम एस पी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ धाता थाने में समाधान दिवस

पी पी एन न्यूज

खागा/फतेहपुर

आवाम को त्वरित न्याय दिलाने के लिए शनिवार को धाता थाना परिसर में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व एस पी राजेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

जिसमें कुल 98 फरियादियों ने अपनी शिकायते दर्ज करवाईं।जिनमे 05 शिकायतों का मौके से निस्तारण कर दिया गया।

सर्वाधिक शिकायतें राजस्व की रहीं। 

इस दौरान जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने समस्त विभागियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी अपनी शिकायतों का निस्तारण समय पर गुणवत्तापूर्ण व न्याय पूर्ण ढंग से करना सुनिश्चित करें। छोटे छोटे विवादों को भी गम्भीरता से लें।

उन्होंने त्योहारों के मद्देनजर शांति एवं कानून ब्यवस्था को कायम रखने के लिए विशेष सतर्कता बरतने व अराजकतत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया।

वहीं एस पी राजेश कुमार सिंह ने मातहत पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोग फरियादियों ने मित्रवत ब्यवहार करें। फरियादियो की समस्या का निस्तारण गुणवत्ता व न्याय पूर्ण ढंग से करें।

अपराधियों पर पैनी निगाहें रखें।

दुर्गा पांडालों में सिविल ड्रेस में महिला व पुरुष सिपाहियों को तैनात करें। जिससे किसी प्रकार की अशांति अथवा सामाजिक सौहार्द ना बिगड़ने पाए।

उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जरायम के गैर कानूनी कार्यों जुआ, शराब, व गौ कसी के काले कारोबार का संचालन हरगिज बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

इसलिए आप लोग अपने अपने क्षेत्रों में भृमणशील रहते हुए अपराधियो अराजकतत्वों पर पैनी निगाह रखें।

आगामी दशहरा व दीपावली पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के लिए भी निर्देशित किया।

प्रशासनिकों अधिकारियों ने आवाम को नवरात्रि, दशहरा व दीपावली पर्व को गंगा यमुनी तहजीब के साथ आपसी सौहार्द व प्रेम पूर्वक ढंग से मनाए जाने की अपील की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे,एस पी राजेश कुमार सिंह के अलावा थाना प्रभारी व समस्त स्टॉफ कर्मियों समेत सभी क्षेत्रीय राजस्वकर्मी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

समाधान दिवस के तुरंत बाद जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व एस पी राजेश सिंह ने धाता व रास्ते मे पड़ने वाले खखरेडू थाने का औचक निरीक्षण भी किया।

जहाँ उन्होंने परिसर समेत सभी कक्षों की साफ सफाई व सभी दस्तावेजों समेत महिला डेस्क का भी बारीकी से अवलोकन करते हुए दोनो थाना प्रभारियों को ब्यवस्था सुधार के आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

थाना परिसरों में अचानक पहुंचे डीएम एस पी के काफिले को देखकर दोनो थानों के थानाध्यक्षों समेत समस्त स्टॉफ कर्मियों में कार्यवाही के भय से हड़कम्प मचा रहा। हलांकि इस दौरान प्रशासनिकों को कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई खामी नजर नहीं आई।

निरीक्षण के बाद डीएम एस पी का काफिला सीधे खागा कस्बे पहुँचा। जहां से जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की गाड़ी सीधे जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गई।

जबकी एस पी राजेश कुमार सिंह ने नवरात्रि व आगामी दशहरा व दीपावली के त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस बल के साथ नगर की प्रमुख सड़को जीटी रोड, नौबस्ता रोड, किशनपुर रोड में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल नगर भृमण करते हुए आवाम को पुलिसिया सुरक्षा का भी एहसास कराया।

इस दौरान वह नगरीय ब्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से भी रूबरू होते हुए शीघ्र ही निस्तारण का भरोसा दिलाया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *