संपूर्ण समाधान तहसील दिवस मे 101 शिकायत प्राप्त हुई 11 शिकायत का निस्तारण मौके पर

संपूर्ण समाधान तहसील दिवस मे 101 शिकायत प्राप्त हुई 11 शिकायत का निस्तारण मौके पर

संपूर्ण समाधान तहसील दिवस मे 101 शिकायत प्राप्त हुई 11 शिकायत का निस्तारण मौके पर


ब्यूरो उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


शाहजहांपुर/सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याएं सुनी। समाधान तहसील दिवस के अवसर पर 101 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवसों में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तपूर्ण निर्धारित समय में किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारित शिकायतों की क्रास चेकिंग की जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि आई0जी0आर0एस0 प्रोर्टल को दिन में 02 बार आवश्य देखें और प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से करें। उन्होंने कहा है कि आई0जी0आर0एस0 प्रोर्टल लम्बित प्रकरण मिलने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। कहा है कि पूर्व में प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण की गुणवत्ता अवश्य देखी जाए तथा निर्देश दिये कि शिकायतों के निस्तारण के समय फरियादी की सन्तुष्टि अवश्य लें ली जाएं। जिलाधिकरी ने यह भी कहा है कि अगर किसी विभाग द्वारा फर्जी तरीके से शिकायत का निस्तारण किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। कहा है कि कन्या सुमंगला योजना के लम्बित प्रार्थना पत्र समय से निस्तारित कर दिये जाए।

 श्री सिंह ने कहा है अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में 9 अगस्त को विभिन्न आयोजन किये जाएंग। उक्त महोत्सव के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में स्वच्छता के अभियान के रूप में संचालित किया जाएगा। उन्होंने सभी महत्वपूर्ण शहीद स्मारकों, शहीद स्थलों आदि की सफाई, रंगाई पुताई आदि करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि दिनांक 9 अगस्त 2021 को अमृत महोत्सव पूरे भव्यता के साथ मनाया जायेगा।

उन्होंने कहा है कि शहीद दिवस के अवसर अपने अपने कार्यालयों में प्रोग्राम आयोजित करें। जिलाधिकारी ने कहा है कि अमृत महोत्सव टाउनहाल स्थित शहीद पार्क के पास राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा मनाया जायेगा। पुलिस विभाग द्वारा परेड भी की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी स्कूलो मे आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्याक्रमो का आयोजन जरूर करें।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी एसपी गौतम, डीएफओ आदर्श कुमार उपजिलाधिकारी सदर  दशरथ आदि उपस्थित रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *