समुदायिक शौचालय का बुज़ुर्ग ग्रामीणो ने किया उध्दघाटन

समुदायिक शौचालय का बुज़ुर्ग ग्रामीणो ने किया उध्दघाटन
बछरावां ! विकास खंड क्षेत्र के रामपुर सुदौली मे शनिवार को समुदायिक शौचालय का उध्दघाटन समारोह ग्रामीण के बुजुर्गों द्वारा किया गया।
समुदायिक शौचालय का शुभ उध्दघाटान के मौके पर सभी ग्रामीण व बुर्जूग मौजूद रहे।
ग्राम प्रधान अनिल कुमार व पूर्व प्रधान मंजू सिह व ग्राम सचिव इसरार अहमद दुर्गा सिह आदि उपस्थित थे।
समुदायिक शौचालय को लेकर ग्रामीणो मे खुुुईशश की लहर दिखी ।
ग्रामीणो ने बताया की रामपुर सुदौली चौराहे पर समुदायिक शौचालय बनने से राहगीर व मुसाफिर और ग्रामीणो को काफी राहत मिलेगी।
यह सरकार द्वारा एक सौगात दी गयी है जिससे सभी ग्रामीणो को शौच के लिये गांव से बाहर जंगलो मे ना जाना पडे ।
ग्राम सचिव ने बताया की रामपुर सुदौली मे बने समुदायिक शौचालय मे लगभग आठ लाख पैतालीस हजार की लागत से बना है समुदायिक शौचालय जिसमे शौच के बाद स्नान भी कर सकते है ।
Comments