प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आज हुआ संपन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 March, 2021 15:52
- 467

प्रतापगढ
07.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आज हुआ संपन्न
प्रतापगढ़ जनपद के कंधई में अंश आर डी डी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट कंधई हनुमानगंज में बीते माह फरवरी की 21 .2 .2021 कोग्रामीण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता* कंपटीशन आयोजित किया गया था जिसमें टॉप किए छात्र छात्राओं को आज सम्मानित किया गया , छात्र योगेश्वर,वंश देव,रंजीत बर्मा,सचिन पटेल,सुमित सिंह,प्रियांशु मिश्र,आशीष वर्मा,फैसल खान,अर्पित सिंह,केशव पांडेय, छात्रा प्रियांशु मिश्रा, शिवानी मिश्रा, रिचा वर्मा, रिया पाल , मंतशा बानो,शिप्रा आदि को श्रीनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज किशनगंज पट्टी के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार तिवारी ने सम्मानित किया । साथ ही सर्वेश कुमार शर्मा, सूरज कुमार प्रजापति, वीरू, कुलदीप, इरफान , आदि लोग उपस्थित रहे जिसमें श्रीनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार तिवारी ने विवेक कुमार यादव द्वारा कहे गए शब्दों का समर्थन करते हुए कहा की जिस भी छात्र छात्रा के पास फीस देने का पैसा ना हो या ऐसा कोई छात्र हो जो पढ़ने में रुचि रखता हो और उसके पास फीस देने का पैसा ना हो तो वह बेझिझक अपने सर से बात कर ले और विवेक कुमार यादव उनकी सारी व्यवस्था करेंगे।
Comments