व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 January, 2021 18:47
- 560

प्रतापगढ
09.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
व्यापार मण्डल का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्र के धारूपुर बाजार मे शनिवार को कटरा नहर जलेशरगंज तथा धारूपुर व्यापारमण्डल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समारोहपूर्वक शपथ दिलाई। समारोह का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। व्यापारमण्डल की ओर से परम्परागत ईश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति की गई। समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि विकास एवं सुरक्षा रामपुरखास की सदैव मजबूत प्राथमिकता रही है। उन्होनें कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा तथा कारोबार से जुडी सुविधाएं व संसाधन सदैव मजबूती के साथ यहां उपलब्ध रहेगीं। विधायक मोना ने यह भी ऐलान किया कि व्यापारियो का उनके क्षेत्र मे किसी भी प्रकार से उत्पीड़न की जगह नहीं होगी। उन्होनें स्थानीय व्यापारियो की मांग पर एक सोलर लाइट उपलब्ध कराया तथा बाजार मे शीघ्र ही विधायक निधि से हाईमास्ट लगवाये जाने की भी घोषणा की। अति विशिष्ट अतिथि सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि कारोबार व व्यापार के क्षेत्र मे सरकारों के द्वारा नीतियां थोपा जाना अव्यवहारिक है। उन्होनें कहा कि व्यापार तथा विकास एक दूसरे के पूरक है। प्रमोद तिवारी ने जिले मे सर्राफा व्यवसाई की दुकान पर हुई लूट की घटना को भी चिंताजनक करार दिया। उन्होने कहा कि रामपुरखास मे व्यापारिक कारोबार को बढ़ावा देने के लिए मजबूत कदम जारी रहेगें। श्री तिवारी ने कहा कि अर्थव्यवस्था की मजबूती से ही विकास को अव्वल बनाये रखा जा सकता है। व्यापारमण्डल की ओर से प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना का सारस्वत सम्मान भी किया गया। अध्यक्षता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र केसरवानी व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इसके पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव केसरवानी तथा महामंत्री आशीष मोदनवाल, कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रहरि एवं संरक्षक डा. विनोद गुप्ता व मो. अतीक अंसारी समेत प्रमोद गुप्ता, संदीप विश्वास, अरब अली, जाबिर शाह, आकाश अग्रहरि, दिलीप केसरवानी, रवि केसरवानी, माता प्रसाद कौशल, डा. अविनाश अग्रहरि, सुरेन्द्र मोदनवाल, चंदन कनौजिया, आशीष अग्रहरि, शाहिद अली, अभय केसरवानी, अतुल अग्रहरि, शिवम केसरवानी, रवि पटवा, किशन कौशल, अक्षत केसरवानी व विजयचंद्र केसरवानी को विभिन्न पदों पर निर्वाचित होने को लेकर पद का प्रतिज्ञान कराया। जिलाध्यक्ष एवं अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को प्रमाण पत्र भी सौपें। प्रारम्भ मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव केसरवानी ने व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। प्रधान मो. आजाद ने स्वागत भाषण दिया। आभार बीडीसी मयंक पाण्डेय ने किया। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, पूर्व प्रमुख भुवनेश्वर शुक्ल, शिक्षक नेता राजेश पाण्डेय, राकेश तिवारी, दिनकर पाण्डेय, मोनू पाण्डेय, शशिकांत मिश्र, पिंटू मिश्र, आनंद अग्रहरि, राकेश चतुर्वेदी, लल्ले पाण्डेय, लल्लन तिवारी, रवींद्र मिश्र, पप्पू तिवारी, छोटे लाल सरोज, श्रीकांत मिश्र, प्रीतेन्द्र ओझा, आदि रहे। इसके बाद विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने क्षेत्र के बेलहा, पूरे हरिकिशुन, अझारा व खालसा सादात मे हाल ही मे आकस्मिक मौतों पर परिजनों से मिलकर संवेदनाएं प्रकट की। दौरे मे प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, केडी मिश्र, प्रमुख ददन सिंह, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू आदि लोग मौजूद रहे।
Comments