लखनऊ के समर विहार मे सड़क चौङीकरण का कार्य हुआ प्रारंभ

PPN NEWS
लखनऊ।
संवाददाता ज़ाहिद अख़्तर की रिपोर्ट
समर विहार मे सड़क चौङीकरण प्रारंभ
लखनऊ। आलमबाग स्थित सभी सुविधाओं से युक्त समर विहार कॉलोनी अपनी सुंदरता, परस्पर सद्भाव और सुंदर पार्कों के कारण पूरे क्षेत्र मे चर्चित रही है। कॉलोनी की सड़कों से लेकर पार्क एवं इसके रखरखाव की हर सुविधा को कॉलोनी के निवासी पूरी प्राथमिकता देते आए हैं। कॉलोनी में समर विहार वेलफेयर एसोसिएशन यहां की हर सुविधाओं को प्राथमिकता देने के साथ ही कॉलोनी में प्रेम और सद्भाव बनाए रखने पर भी पूरा योगदान देती है।
समर विहार से होकर लंगड़ा फाटक तक जाने वाले मुख्य मार्ग जिसकी चौड़ाई मात्र चार मीटर की थी के कारण आए दिन यहां भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है, परंतु कॉलोनी अवैध सब्जीमंडी के अतिक्रमण से लगने वाली जाम और यातायात के कारण कई बार यहां दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। एक तरफ अवैध सब्जीमंडी और दूसरी तरफ यातायात के आवागमन से इस मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है।
समर विहार वेल्फेयर असोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह ऐबट के अनुरोध पर तथा क्षेत्र के पार्षद और प्रसिद्ध समाजसेवी गिरीश मिश्रा के द्वारा अथक प्रयासों के कालोनीवासियों तथा यातायात को सुगम करने के दृष्टिकोण से नगर निगम द्वारा इस मुख्य मार्ग को शुक्रवार को इसके चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया। 4 मीटर के स्थान पर अब इस सड़क को 7 मीटर चौङी करने का काम प्रारंभ हो गया। इससे इस क्षेत्र वासियों ने बहुत राहत का अनुभव किया।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद गिरीश मिश्रा ने बताया कि लोगों की सुविधा और कोलोनीवासियो की परेशानी को ध्यान में रखते हुए इस मुख्यमार्ग के चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया जिसे अथक प्रयासों के बाद पास कराया गया और इस काम को आज अंजाम दिया जा रहा है वहीं समरविहार एसोसिएशन का मकसद है। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव आई एस कुलश्रेष्ठ, जेड के शेरवानी, ए के मखीजा, अमिताभ चक्रवर्ती एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments