समर विहार कालोनी को प्राधिकरण वीसी का तोहफ़ा

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, दानिश खां
समर विहार कालोनी को प्राधिकरण वीसी का तोहफ़ा, बनेगा जिम
आम बैठक संपन्न केएस एबट बने अध्यक्ष, तो शेरवानी कोषाध्यक्ष
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित समर विहार कालोनी में उस वक़्त ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी जब लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने समर विहार सेंट्रल पार्क में एक ओपन एयर जिम के निर्माण की घोषणा कर दी। दरअसल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समर विहार वेलफ़ेयर एसोसिएशन की आम बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के पूर्व एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें विकास प्राधिकरण की वीसी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। अपने संबोधन में डॉ त्रिपाठी ने समर विहार कालोनी को राजधानी लखनऊ की एक आदर्श कालोनी बताते हुए पार्क में एक फव्वारे तथा एक ओपन एयर जिम के निर्माण की घोषणा कर दी।
इस मौके पर प्राधिकरण वीसी ने वहां उपस्थित लोगों को घरेलू कचरे का किस प्रकार से सदुप्योग किया जा सके के बारे में बताते हुए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने यह भी कहा कि समर विहार कालोनी न सिर्फ एक आदर्श कालोनी है बल्कि यह कालोनी आज राजधानी में एकता की एक मिसाल है।
इस मौके पर पार्षद गिरिश चंद मिश्रा ने भी अपने संबोधन में कहा कि एक पार्षद होने के नाते उन्हें गर्व है कि समर विहार कालोनी उनकी वार्ड की एकमात्र आदर्श कालोनी है। समर विहार वेलफेयर की आम बैठक में सोसाइटी का चुनाव भी संपन्न कराया गया जिसमें कृपाल सिंह एबट पुनः निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिये चयनित किये गए।
वहीं आई एस कुलश्रेष्ठा को महासचिव तो ज़हीरूल्ला ख़ान शेरवानी को कोषाध्यक्ष के लिए चयनित किया गया। इस मौके पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने समर विहार वेलफ़ेयर एसोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन भी किया।
Comments