ए0टी0एल0 ग्राउंड के अधिग्रहण आदेश को समाप्त किया गया
प्रतापगढ
02.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ए0टी0एल0 ग्राउण्ड के अधिग्रहण आदेश को समाप्त किया गया
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत पंचम चरण में जनपद प्रतापगढ़ में दिनांक 27 फरवरी को होने वाले मतदान के परिप्रेक्ष्य में मतदान पार्टियों को रवाना करते हेतु भुपियामऊ (कटरा) अवस्थित मेसर्स आटो टै्रक्टर्स लिमिटेड का खाली ग्राउण्ड विगत निर्वाचनों की भांति जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिग्रहीत किया गया था। उन्होने बताया है कि निर्वाचन समाप्त हो गया है और आटो टै्रक्टर्स लिमिटेड ग्राउण्ड का कोई उपयोग निर्वाचन कार्य हेतु नही होना है, ऐसी दशा में आफिसियल लिक्विडेटर उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के पत्र के अनुक्रम में अधिग्रहण आदेश समाप्त करते हुये ए0टी0एल0 ग्राउण्ड पूर्ववत् आफिसियल लिक्विडेटर उत्तर प्रदेश इलाहाबाद (आफिसियल, लिक्विडेटर कार्यालय सम्बद्ध मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद) के नियंत्रणाधीन सौपा जाता है।

Comments