तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का अफ़ीम कोठी के सभागार में किया गया समापन

तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का अफ़ीम कोठी के सभागार में किया गया समापन

प्रतापगढ 


24.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का अफीम कोठी के सभागार में किया गया समापन


 तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन आज अफीम कोठी के सभागार में जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमें यातायात के नियमों को पूर्ण रूप से अपने जीवन में लागू करके उसी के अनुसार वाहनों का संचालन करना चाहिये, जब हम नियमों का पालन करेगें तो हम सुरक्षित रहेगें और दूसरों को भी सुरक्षित रख पायेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के लिये हम सब जिम्मेदार है, तेज गति से वाहन चलाते है तथा साथ ही साथ हम यातायात के नियमों का पालन नहीं करते है जिससे कि तमाम दुर्घटनायें देखने को मिलती है और इसको रोकने के लिये हमें बताये गये यातायात के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करना होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमें वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिये, साथ ही साथ दो पहिया वाहनों पर हेलमेट और चार पहिया वाहनों पर बेल्ट जरूर बांधना चाहिये। हम सब यातायात के नियमों के बारे में पूर्ण रूप से जानकार है लेकिन उसे अपने जीवन में लागू नही करते है जिस दिन हम यातायात के सभी नियमों को अच्छी तरह से अपने जीवन में लागू करेगें तो दुर्घटनाओं से बच सकते है और दूसरों को भी बचा सकते है।

 इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, आरटीओ सुशील कुमार ने भी सड़क सुरक्षा सप्ताह के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियॉ दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ भी लोगों को दिलाई। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर राज्य स्तर की भाषण प्रतियोगिता में लखनऊ में सम्मिलित एवं 52 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत एवं सम्मानित कुमारी रिश्ता सिंह राजकीय बालिका इण्टर कालेज द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया जिसकी काफी प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम में कठपुतली के नृत्य एवं गीत के माध्यम से हरी प्रसाद श्रीवास्तव एवं टीम लखनऊ ने लोगों को जागरूक किया। मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एवं नारी सम्मान के तहत जिला महिला कल्याण अधिकारी जय यादव ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर दिनेश शर्मा पीटीओ, नरेन्द्र सिंह यातायात निरीक्षक, शिव प्रकाश प्राचार्य अफीम कोठी, अभय कुमार पाण्डेय सीओ यातायात, आरके कटिहार आरएम रोडवेज, जिला प्रबोशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मोहम्मद अनीस द्वारा किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *