संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें--जिलाधिकारी

संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें--जिलाधिकारी

प्रतापगढ 

29.06.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिये सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें-जिलाधिकारी


जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान, फाइलेरिया आई0डी0ए0 अभियान तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु द्वितीय अर्न्तविभागीय समन्वय समिति/जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि संचारी रोगों तथा दिमागी* बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुये व्यापक अभियान चलाये जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई तक एवं दिनांक 12 जुलाई से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जाये। संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिये सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा स्वच्छता के उपाय, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाये जैसे खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था, शहरी क्षेत्रों में फागिंग किया जाये, नालियों/कचरों की सफाई आदि के कार्य किये जाये। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम स्तर साफ-सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी हेतु जनजागरण के लिये लोगों को जागरूक किया जाये। पंचायती राज विभाग द्वारा जलाशयों एवं नालियों की नियमित सफाई, अपशिष्ट/रूके हुये पानी तथा मच्छरों के प्रजनन की समस्याओं को रोकने के लिये गढ्डों का भराव तथा मकानों के बीच कंकरीट अथवा पक्की ईंटों वाली सड़कों का निर्माण, झाड़ियों की कांट-छाट आदि के कार्य किये जायेगें। संचारी रोग तथा दिमागी बुखार हेतु जन जागरण अभियान यथा दस्तक अभियान में स्थानीय ए0एन0एम0, आशा,* आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग लिया जाये, यदि किसी भी स्तर ए0एन0एम0, आशा एवं कार्यकत्री द्वारा लापरवाही बरती जाये तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जाये। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि 455 सुपरवाइजर चिन्हित किये गये है जिनके माध्यम से दवा* उपलब्ध करायी जायेगी। प्रत्येक ब्लाक स्तर पर टीमों की ट्रेनिंग करा दी गयी है, दवा भी उपलब्ध करा दी गयी है व प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर/बैनर भी उपलब्ध करा दिये गये है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो भी टीम ब्लाक स्तर पर लगायी गयी है। उनकी सूचना ब्लाक स्तर पर दी जाये जिससे कि यह पता चल सके कि टीमों द्वारा कार्य किया जा रहा है या नही। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुये कहा कि संचारी रोग, दस्तक अभियान के साथ ही कोविड-19 टीकाकरण अभियान में व्यापक स्तर पर तेजी लायी जाये और लोगों को कोविड-19 टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया जाये। बैठक में अन्त में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौपे गये दायित्वों का अक्षरशः निर्वहन करें और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न बरती जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विजय प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *