समाजवादी पार्टी ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर प्रवासी श्रमिकों को भोजन, पानी, फल, बिस्कुट आदि वितरित किया

Prakash prabhaw news
लखनऊ।
रिपोर्टर-शारिक
समाजवादी पार्टी ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर प्रवासी श्रमिकों को भोजन, पानी, फल, बिस्कुट आदि वितरित किया
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव विजय सिंह यादव, पूर्व राज्य मंत्री राम सिंह राणा, जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट के सदस्य मनीष यादव, युवा क्रांतिकारी सपा नेता समीर यादव के साथ पार्टी की टीम ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर प्रवासी श्रमिकों को भोजन, पानी, फल, बिस्कुट आदि वितरित किया। गौरतलब है कि सामाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार लगातार श्रमिकों को खाना-पानी व फल उपलब्ध करा रहे हैं, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी व पूर्व सांसद डिम्पल यादव भी प्रवासी श्रमिकों की स्थितियों को देखते हुए चिलचिलाती धूप में भी श्रमिकों को भोजन का पैकेट बांटते देखी गयी हैं, उनके इस कार्य की लोग खूब सराहना भी कर रहे हैं।।
Comments