सामाजिक दूरी का पाठ पढ़ाते समाजसेवी
संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सामाजिक दूरी का पाठ पढ़ाते समाजसेवी
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
ललौली/फतेहपुर।
जोनिहा चौकी के अंतर्गत धानेमऊ गांव में समाजसेवी की टीम पहुंची और लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि इस समय सारा विश्व घातक महामारी से लड़ रहा है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिले के आला अफसर इस महामारी से बचने के लिए लगातार लोगों को आपसी दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने, साफ सफाई, अपनें घरों से बाहर न निकालने, साबुन से लगातार हाथों को साफ करने हेतु सुझाव देकर सुरक्षित रहने के सुझाव दिए जा रहे हैं जिसका अनिवार्य रूप से पालन करना अब बहुत जरूरी हो गया है।
समाजसेवी की टीम ने इस दौरान लोगों के घर घर, खेत खलिहानों आदि जगह पर पहुंचकर लोगों को मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष रंजीत पटेल, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार पासवान, विजय यादव, आयोजक करण पटेल एवं समस्त युवा समाजसेवी मौजूद रहे।
Comments