समाज सेवक संदीप शुक्ला ने गरीबों को बांटा राशन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
समाज सेवक संदीप शुक्ला ने गरीबों को बांटा राशन
नगराम लखनऊ। नगराम नगर पंचायत के ब्राह्मण टोला वार्ड में समाज सेवक संदीप शुक्ला के अगुवाई में गरीबों को भोजन व राशन वितरण किया गया कोरोना जन सेवा समिति संस्था के तत्वाधान में संदीप शुक्ला लगातार कई दिनों से गरीबों की मदद के लिए तत्पर हैंं संदीप शुक्ला ने नगराम के कई वार्डों में दवा छिड़काव कराई और जरूरतमंदों को राशन व खाना खिलाया मास्क और ग्लव्स वितरित किए जिनके सहयोग में उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज पल्लवी मिश्रा भी उपस्थित रही और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की गरीबों को राशन वितरण किया राशन वितरण कार्यक्रम में नगर पंचायत नगराम के अधिशासी अधिकारी और समस्त कर्मचारी भी मौजूद रहे संदीप शुक्ला ने यह भी कहा जरूरतमंदों को हम लगातार खाना खिलाते रहेंगे और गरीबों के घर घर राशन भी पहुंचाते रहेंगे जरूरतमंदों को चिन्हित कर राशन की कमी नहीं होने देंगे इस सराहनीय योगदान को देखते हुए उप जिला अधिकारी पल्लवी मिश्रा ने संदीप शुक्ला की सराहना की और कहा कि ऐसे अवसरों पर समाज में ऐसे ही समाज सेवकों की आवश्यकता है कोरोना जैसी महामारी में सब को सतर्क रहने की अपील की घर में रहने की अपील की जरूरी काम हो तभी बाहर निकले या निवेदन किया कार्यक्रम में चेयरमैन रामकिशोर प्रतिनिधि मोहम्मद सुफियान ने मौजूद रहे संदीप शुक्ला के सहयोग में रवि शर्मा मनोज शर्मा भी मौजूद रहे नगराम थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर सहायक प्रभारी रामफल प्रजापति एसआई अरविंद कुमार मौजूद रहे।
Comments