समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस में किया हंगामा, जिलाधिकारी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 December, 2020 18:35
- 484

प्रतापगढ
15.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस में किया हंगामा, जिलाधिकारी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज नगर में चौक पर डग्गामारी तथा जर्जर विद्युत तारों की समस्या के साथ धान क्रय केन्द्रो पर किसानो की खरीद मे अनियमितताओ का आरोप लगाते हुए वकीलो ने संपूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को जमकर हंगामा किया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की संयुक्त अगुवाई मे वकील नारेबाजी करते एसडीएम कोर्ट के सामने पहुंच गये। यहां वकीलो ने धान क्रय केंद्र पर अनियमितता तथा चकबंदी विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी करते वकील जब समाधान दिवस के सभागार गेट पर पहुंचे। तब गेट पर आननफानन मे तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव तथा सीओ जगमोहन व कोतवाल संजय यादव आ डटे। सीओ ने वकीलों से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल के साथ ज्ञापन दिये जाने की बात कही। इस पर रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल भी काफी देर तक सामूहिक ज्ञापन के लिए अफसरों से नोंकझोंक करते दिखे। तब डीएम के निर्देश पर वकीलों को सभागार मे बुलवाया गया। ज्ञापन के जरिये अध्यक्ष अनिल महेश ने डीएम को बताया कि क्रय केन्द्रों पर खरीद के लिए अगले जनवरी तथा फरवरी माह तक की किसानों को तारीखें दी जा रही है। नाराज डीएम ने डिप्टी आरएमओ को तलब किया और एक सप्ताह के भीतर किसानो की खरीद कराए जाने के कडे निर्देश दिये। वकीलों ने चकबंदी विभाग मे भी अनियमितता पर डीएम का ध्यान आकृष्ट किया। इस पर सीओ चकबंदी को भी डीएम ने सुधार के निर्देश दिये। नगर मे जर्जर विद्युत तारों से दुर्घटनाओं के बाबत भी डीएम ने एसडीओ विद्युत को डांटा फटकारा। चौक पर रोडवेज यात्री सेवाओं समेत डग्गामारी पर डीएम व एसपी ने एसडीएम तथा सीओ से नाराजगी जताई। डीएम ने रोडवेज यात्री सेवाओ को निर्धारित बस स्टैण्ड पर खड़ा कराए जाने को कहा। ज्ञापनदाताओं मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष विनय शुक्ल, राधारमण शुक्ल, राव वीरेन्द्र सिंह, टीपी यादव, हरिशंकर द्विवेदी, विकास मिश्र, राजेश सरोज, अवनीश पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्र, घनश्याम मिश्र, संजय सिंह, संतोष मिश्र सिंटू, शिव नारायण शुक्ल, ललित गौड़, शैलेन्द्र शुक्ला, मो. ईसा आदि रहे।
Comments