लालगंज ब्लाक परिसर के बीआरसी केन्द्र पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

लालगंज ब्लाक परिसर के बीआरसी केन्द्र पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

प्रतापगढ 


04.03.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



लालगंज ब्लॉक परिसर के बीआरसी केंद्र पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन




 प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज विकासखण्ड परिसर स्थित बीआरसी केन्द्र पर मिशन प्रेरणा के तहत दो दिवसीय आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्त पुस्तिका प्रिंट रिच मटेरियल एवं गणित से सम्बन्धित प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी मो. रिजवान के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण में मॉस्टर टेªनर के रूप मे एआरपी जयप्रकाश पाण्डेय, राजेश कुमार वर्मा, रमेश मिश्र, राजीव नाथ पाण्डेय, अवनीश मिश्र ने प्रतिभागियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षण कार्य की बारीकियों को शिक्षकों के सामने प्रस्तुत किया। प्रशिक्षकों ने मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शिक्षकों से विद्यालय में प्रशिक्षण के अनुरूप शिक्षण कार्य कर नौनिहालों को गुणवत्तापरक व व्यवहारिक शिक्षा देने का आहवान किया। प्रशिक्षण में कोरोना के कारण स्कूल देर से खुलने को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षण का उददेश्य शासन द्वारा संचालित मिशन प्रेरणा के तहत बच्चों मे भाषा एवं गणित की बुनियादी समझ को विकसित करना है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण की देखरेख सीमेट प्रयागराज व राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा ऑनलाइन भी किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि ब्लॉक मे कार्यरत लगभग साढ़े चार सौ शिक्षकों को अलग-अलग दिनों मे दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर राजकुमार पाण्डेय, सीमा त्रिपाठी, सुभाष पाण्डेय, आशीष द्विवेदी, जया द्विवेदी, पूजा त्रिपाठी, चंद्रमणि तिवारी, अरूण ओझा, स्मृति मिश्रा, नरेन्द्र ओझा, शशिप्रभा, जान्हवी मिश्रा, अजीत शुक्ल, निवेदिता आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *