ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
प्रतापगढ
28.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
प्रतापगढ़ जनपद के विकासखंड सांगीपुर के गांव सभा मंगापुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट परशदेपुर,अठेहा पक्की रोड पर ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली का एक्सल टूट जाने से ड्राइवर राम सजीवन कोरी उम्र लगभग 55 वर्ष सुत जगेसर कोरी निवासी ग्राम जोगापुर, थाना उदयपुर, जनपद प्रतापगढ़ की मौके पर ही अकाल मौत हो गई। ड्राइवर राम सजीवन कोरी ग्राम जोगापुर स्थित भवन ट्रेडमार्का ईंट ट्रैक्टर ट्राली में लादकर ननौती की ओर जा रहा था।
घटना की सूचना मिलने पर थाना उदयपुर की पुलिस अविलंब मौके पर पहुंचकर मृतक राम सजीवन कोरी की लाश को थाने ले गई है। पुलिस द्वारा वैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही किए जाने का समाचार मिला है।

Comments