संक्रमण काल मे नौटंकी कराने पर आयोजक समेत पूरी मण्डली के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज

संक्रमण काल मे नौटंकी कराने पर आयोजक समेत पूरी मण्डली के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह)
हुसैनगंज/ फतेहपुर
कोरोना संक्रमण काल की वजह से रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजनों में प्रशासन द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद भी बीती रात हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भलेवा गाँव निवासी एक ब्यक्ति ने अपने घर के बाहर गाँव के ही निवासी एक डीजे बैण्ड वाले के साथ मिलकर नौटंकी व बार बालाओं के नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम स्थल में क्षेत्रीय दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ भी जुटी थी।
जिसका शोसल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भलेवा गाँव निवासी झल्लर साहू के यहां शनिवार को मुण्डन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की रात आयोजक ने अपने ही गाँव के निवासी झल्लर डीजे वाले के साथ मिलकर संक्रमण काल मे रंगारंग कार्यक्रमों में शासन प्रशासन द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद भी नौटँकी व बार बालाओं के नृत्य का कार्यक्रम भी आयोजित किया था। जिसमें बार बालाओं ने फिल्मी गानों में खूब ठुमके लगाया था। कार्यक्रम में क्षेत्रीय गांवों के दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ जुटी थी।
जिसका शोसल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था।
वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने आयोजकों समेत नौटंकी मालिक के खिलाफ महामारी संक्रमण को बढ़ावा देने का मुकद्दमा दर्ज किया है।
मामले के बावत क्षेत्राधिकारी नगर कपिल देव मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के दोनों आयोजको समेत नौटंकी मालिक के खिलाफ धारा 188, 269 270 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Comments