सांसद इलाहाबाद की अध्यक्षता में ’’सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति’’ की बैठक सम्पन्न

सांसद इलाहाबाद की अध्यक्षता में ’’सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति’’ की बैठक सम्पन्न

PPN NEWS

सांसद इलाहाबाद की अध्यक्षता में ’’सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति’’ की बैठक सम्पन्न

सांसद फूलपुर ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों, स्कूल-कालेजों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों के बारे में जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये.

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन),तृतीय दल सुरेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को जनपद प्रयागराज में ’’सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति’’ की बैठक प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी,  सांसद इलाहाबाद की अध्यक्षता में संगम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान  सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जागरूकता सम्बन्धी चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में अब तक किये गये कार्यक्रमों का सक्षिप्त रूपरेखा, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु वर्ष 2020 -2021 में किये गये सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता किये गये कार्यक्रम, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु किये गये सुधारात्मक कार्य एवं सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु की गयी प्रवर्तन कार्यवाही से समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया।

बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा जिले में विभिन्न राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाआंे के कारणों की पहचान करने एवं अध्ययन करने हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया। सड़क दुर्घटना होने की दशा में जनपद प्रयागराज के राजमार्गों पर 80 किमी0 पर ट्रामा सेंटर की स्थापना एवं वर्ष में कम से कम एक बार वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया।

जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पाॅटों पर सुधारात्मक कार्यवाही, लिंक मार्ग से राजमार्ग को जोड़ने वाले स्थानों पर साइनेज, रम्बल स्ट्रिप, राष्ट्रीय राजमार्गों पर दो लेन से चार लेन पर बने डिवाइडर पर रेट्रोरेफ्लिेटिव टेप, साइन बोर्ड, लगाने, हाईकोर्ट ओवरब्रिज के पास पानी टंकी से मुख्य मार्ग पर जोड़ने वाले सड़क को चैड़ी करने, महिला ग्राम ओवरब्रिज के सामने सुधारात्मक कार्य करने, राष्ट्रीय राजमार्गों पर रोड लाइट की व्यवस्था करने, एवं जनपद प्रयागराज के सभी मार्गों पर गति सीमा सम्बन्धी साइन बोर्ड लगाने हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।

जनपद प्रयागराज में ’’गुड सिमेरिटन’’ को प्रोत्साहित करने हेतु पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद प्रयागराज में मुख्य मार्ग से लिंक रोड कहां तक गयी है इसका साइन बोर्ड लगाने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। रात्रि में मिर्जापुर मार्ग पर रान्ग साइड में चलने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। झलवा में इण्डियन आॅयल के सामने लगने वाले जाम को दूर करने हेतु यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया। वाहनों में लगने वाले ’’फास्टैग’’ में निर्धारित शुल्क से अधिक दर लेकर लगाने पर कार्यवाही हेतु एन0एच0ए0आई0 को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

श्रीमती केसरी देवी पटेल,  सांसद फूलपुर ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों, स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। प्रवीण पटेल मा0 विधानसभा सदस्य फूलपुर ने सहसों व हबूसा चैराहे के मध्य कोटवा में ट्रामा सेंटर की स्थापना करने एवं माइनर बच्चों के द्वारा वाहन चलाने के विरूद्ध कार्यवाही करने का अनुरोध किया। विक्रमाजीत मौर्य, मा0 विधानसभा सदस्य फाफामऊ ने गद्दोपुर में सड़क के किनारे अवैध पार्किंग के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु यातायात पुलिस, एवं परिवहन विभाग को कार्यवाही करने का अनुरोध किया।बैठक के उपरान्त अपराह्न में वाहनों में अनाधिकृत रूप से लगी काली फिल्म, हूटर, सायरन के विरूद्ध प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा चालान की कार्यवाही की गयी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *