सड़कों पर अतिक्रमण की अति, पुलिस प्रशासन बेखबर

पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
सड़कों पर अतिक्रमण की अति, पुलिस प्रशासन बेखबर
पीलीभीत। शहर में बेपटरी हो चली यातायात व्यवस्था क लिए अतिक्रमण बड़ा कारण है। अतिक्रमण के बोझ तले दबी सड़कों से निकलना दूभर है। टूटी सड़कें और इस मुसीबत में आग में घी डालने का काम कर रही हैं। शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान तो बहुत चले, लेकिन हुआ कुछ नहीं।
छोटी होती सड़कें
शहर में ऐसा कोई हिस्सा नहीं होगा, जहां अतिक्रमण ने पांव न पसारे हों। मुख्य चौराहे, बाजार व मुख्य मार्गो का हाल और भी बुरा है। स्टेशन रोड, सुनगढ़ी चौराहा, गैस चौराहा, छिपीयान चौराहा , माधोटांडा रोड, जेपी रोड,मिर्च मंडी, लोहा बाजार आदि ऐसे इलाके हैं, जहां अतिक्रमण हावी है। इन इलाकों में हर साल अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता है, लेकन ये अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सके। फल मंडी,मिर्च मंडी, लोहा बाजार का हाल सबसे बुरा है। इन इलाकों में दोपहिया वाहन तक का निकालना भारी पड़ जाता है। अतिक्रमण अभियान का सबसे अधिक जोर इन्हीं इलाकों में रहता है, लेकिन अधिकारी सड़कों को कब्जा मुक्त नहीं करा पाए। फलमंडी में ठेलो व फल की दुकानों की बढ़ती संख्या ने स्थिति और भी बिगाड़ दी है। यहां जाम का कारण यही लोग बने हुए हैं।
नेताओं के साये में अतिक्रमण
अतिक्रमण के कारण बेपटरी हुई यातायात व्यवस्था के लिए सिस्टम तो दोषी है ही, नेता भी जिम्मेदार हैं। अतिक्रमण हटाने के लिए जहां भी कार्रवाई होती है, वहां नेताओं की एंट्री दुखद हो जाती है। स्टेशन रोड, फलमंडी, मिर्चमंडी आदि क्षेत्रों के लिए इसी के शिकार हैं। नेताओं के हस्तक्षेप के कारण इन रास्तों से अतिक्रमण नहीं हट सका। फलमंडी में तो सड़क किनारे एक बाजार सा बस गया है। यहां फल के दुकानदारों व ठेले वालों पर सत्ताधारी नेताओं का आशीर्वाद होने के कारण अधिकारी भी कुछ नहीं कर पाते।
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर में लड़खड़ाते ट्रैफिक सिस्टम के लिए अतिक्रमण भी जिम्मेदार है। प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जायगा - पवित्र मोहन त्रिपाठी, एएसपी पीलीभीत।
Comments