तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने ली मासूम बच्चे की जान

तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने ली मासूम बच्चे की जान

प्रकाश प्रभाव न्यूज़।

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी

आज सुबह तकरीबन 9:30 बजे बाराबंकी से रायबरेली की तरफ आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रिक बस UP- 41AT 2632 ने लोधन का पुरवा रायबरेली के पास 5 साल के मासूम मयंक को कुचल दिया जिससे मयंक की मौके पर ही मौत हो गई, गुस्साए ग्रामीणों ने महाराजगंज रोड को जाम कर दिया और भाग रहे रोडवेज बस ड्राइवर को त्रिपुला चौराहे के पास से होटल के अंदर जाकर पकड़ लिया। बताया जा रहा है पीड़िता के पति ना होने के कारण पीड़िता घर घर जाकर काम करती है और किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करती है लेकिन आज रोडवेज बस की लापरवाही से पीड़िता के 5 साल के बच्चे मयंक जिस की जान चली गई, परिजन सहित मां का रो रो कर बुरा हाल है। 

दरअसल सुबह महाराजगंज रोड लोधन का पुरवा लक्ष्मी नमकीन के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार बाराबंकी तक की तरफ से रोडवेज बस रायबरेली की तरफ जा रही थी तभी घर के बाहर एक मासूम मयंक 5 साल का जो खेल रहा था तभी रोडवेज बस की लापरवाही से वह पहिया के नीचे आ गया जिससे 5 साल के मयंक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं गुस्साए ग्रामीणों परिजनों ने महाराजगंज रोड को जाम कर दिया और भाग रहे रोडवेज बस ड्राइवर को त्रिफला चौराहे के पास से पकड़ लिया वही ग्रामीणों की माने 1 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची वही जब मैं पत्रकार पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दिया तो तब कहीं जाकर मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची और सीओ सिटी व सदर एसडीएम भी मौके पर पहुंचे फिलहाल मासूम के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।

वही इस पूरे मामले में सदर एसडीएम अंशिका दीक्षित ने बताया शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है और ड्राइवर के ऊपर उचित कार्रवाई की जा रही है वहीं परिजनों से बात करने पर पता चला है कि परिजनों की जो भी डिमांड है उन्हें मुहैया कराई जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *