विकास के कार्यो से खुशहाल होंगे भरवारी नगरपालिका परिषद के सभी वार्ड - संजय गुप्ता , विधायक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 03/06/2021
विकास के कार्यो से खुशहाल होंगे भरवारी नगरपालिका परिषद के सभी वार्ड - संजय गुप्ता , विधायक
कौशाम्बी। भरवारी नगर पालिका परिषद के अंतर्गत 41 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई 2 ट्रेक्टर और 1 जेसीबी का लोकार्पण चायल विधायक संजय गुप्ता के द्वारा हुआ । इस दौरान चायल विधायक ने कहा कि भरवारी नगर पालिका परिषद के सभी वार्डो का सर्वागीण विकास स्वीकृत परियोजनाओं के द्वारा किया जाएगा जिससे उन वार्डो में रहने वाली जनता खुश रहेगी।
नगर पालिका परिषद का विकास पिछले 1 वर्ष से कोरोना के कारण नही पाया है । नगर पालिका को शासन से विकास के लिए जितनी राशि की आवश्यकता होगी उतनी राशि दिलाई जाएगी। इस दौरान इस कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी गिरीश चंद्र , लिपिक बबलू गौतम मनोज शुक्ल संजीव चौधरी आफ लोग उपश्थित रहे ।
Comments