बर्खास्त सैनिक का शव गंगा नदी में मिला, परिजनों में कोहराम

बर्खास्त सैनिक का शव गंगा नदी में मिला, परिजनों में कोहराम

प्रतापगढ 


22.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


 बर्खास्त सैनिक का शव गंगा नदी में मिला,परिजनों में कोहराम


प्रतापगढ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व घर से गायब बर्खास्त सैनिक का शव गंगा नदी में मिलने के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़ोसी जनपद रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के खोजनपुर (महेशगंज) निवासी त्रिवेणी लाल अग्रहरि 29 पुत्र रामकुमार सेना में ट्रेडमैन के पद पर तैनात थे जो कि 2012 में फैजाबाद में खुली भर्ती के दौरान सेना में भर्ती हुए थे 4 महीने ट्रेनिंग के बात अधिकारियों से विवाद होने पर वह भाग कर घर चले आए थे। 2 महीने बाद जब यह पुनः लौटकर ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर पर गए तो अधिकारियों ने इन्हें लेने से इनकार कर दिया इसके बाद या घर पर ही अपने स्वजनों के साथ रहते थे स्वजनों ने यह भी बताया कि यह हल्का विक्षिप्त था एक सप्ताह पूर्व यह घर से बगैर स्वजनों को बताए हुए साइकल से निकल लिए जिसके बाद स्वजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कहीं पता नहीं चला। रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे नवाबगंज थाना क्षेत्र के कालाकाकर गंगा घाट पर एक युवक का शव उतर आया देख लोगों में हड़कंप मच गया । लोगों ने इसकी सूचना नवाबगंज पुलिस को दी नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला और तलाशी के दौरान मिले परिचय पत्र के आधार पर सूचना ऊंचाहार पुलिस को दी। जिसके बाद ऊंचाहार पुलिस ने घटना की सूचना त्रिवेणी लाल के स्वजनों को दी शव मिलने की सूचना पर स्वजनों में रोना पीटना मच गया नवाबगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई गंगाराम ने छोटे भाई की हत्या की आशंका जताते हुए नवाबगंज पुलिस को तहरीर दी है। यस ओ अखिलेश प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इसके पहले भी मृतक का एक बड़ा भाई 2016 में जो कि किसान यूनियन की टीम के साथ वैष्णो देवी गया था जहां से आज तक वापस नहीं आया मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था व दो बहन है एक बहन की शादी हो चुकी है दूसरी बहन की शादी 8 दिसंबर को होनी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *