साइबर एकेडमी द्वारा आर,पी, एल कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ

साइबर एकेडमी द्वारा आर,पी, एल कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
जाफरगंज/फतेहपुर
स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्रदाता साइबर अकादमी द्वारा निशुल्क सेल्फ एंप्लॉयड टेलरिंग प्रशिक्षण केंद्र का मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी की धर्मपत्नी सुशीला सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
विकास खंड अमौली क्षेत्र के कृष्णा इंटर कॉलेज फिरोजपुर में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण केंद्र का एकेडमी द्वारा शुभारंभ किया गया जिसमें स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को टेलरिंग का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए ड्रेस की सिलाई एवं मास्क की सिलाई का काम दिया जाएगा जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके इस मौके पर अकादमी के चेयरमैन अरबिंद दीक्षित अभिषेक सिंह जिला कोआर्डिनेटर अरबिंद गुप्ता अखिलेश दीक्षित राम लखन सिंह सुशील कुमार एवं अवधेश द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जानकारी प्रदान की गई वहीं महिलाओं को ड्रेस का वितरण भी किया गया इस मौके पर भाजपा नेता बलराम सिंह चौहान कृष्णा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज सचान अरबिंद दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।
Comments