चर्चित सचिन मिश्रा हत्याकांड से ब्राम्हण संगठनों में आक्रोश, सहयोग के लिए भी लोंगो ने बढाये हांथ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 June, 2021 16:56
- 402

प्रतापगढ
04.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चर्चित सचिन मिश्रा हत्याकांड से ब्राम्हण संगठनों में आक्रोश, सहयोग के लिए भी लोगों ने बढाये हांथ
प्रयागराज जनपद के श्रृंगवेरपुर धाम के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य रावण संहिता विशेषज्ञ आचार्य श्री शांडिल्य जितेंद्र महाराज के नेतृत्व में विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधि स्वर्गीय सचिन मिश्रा के पैतृक आवास पर पीरा नगर कुंडा जाकर पारिवारिक जनों समुलाकात करते हुए सचिन मिश्रा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संकट की घड़ी में परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किया प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के राष्ट्र राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंडित फूल चंद दुबे जी कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा के संस्कृतिक मंत्री सांस्कृतिक मंत्री राजेंद्र तिवारी दुकान जी ब्राम्हण संगठन के तेज तर्रार अध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी, बउवा तथा कुंडा के शिवा तिवारी, छोटे लाल मिश्र नागरहा, योगेश तिवारी लालगोपालगंज श्रृंगवेरपुर आश्रम से सुनील पाठक, मुनि आशीष पांडेय, वेद प्रकाश त्रिपाठी, आयुष मिश्रा अनापुर, नमन तिवारी आदि सम्मलित रहे। प्रतिनिधि मंडल में शासन एवं प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए चेतावनी दिया की यदि जघन्य अपराधियों को समुचित सजा दिलवा ते हुए मृतक परिवार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने में कोई कोताही बरती गई तो पूरे प्रदेश और देश में के ब्राह्मण समाज आंदोलन के लिए बाध्य होंगेप्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शांडिल्य जी महाराज ने मृतक के भाई को आर्थिक सहायता प्रदान कर भविष्य में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
Comments