पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण में भी फिसड्डी कोतवाली, फटकार पर सहमी खाकी

पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण में भी फिसड्डी कोतवाली, फटकार पर सहमी खाकी

प्रतापगढ 


11.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



पुलिस अधीक्षक  के औचक निरीक्षण में भी फिसडडी कोतवाली, फटकार पर सहमी खाकी



 एडीजी के औचक निरीक्षण मे खामियों पर गाज गिरने के बावजूद कोतवाली पुलिस ढर्रा नही बदल सकी है। एसपी के भी औचक निरीक्षण मे लंबित विवेचनाओं तथा कोतवाली परिसर मे गंदगी को लेकर भी मातहत खाकी शर्मसार ही नजर आयी। जिले के नवागांतुक एसपी शिवहरि मीणा रविवार की देर शाम अचानक कोतवाली आ धमके। एसपी ने परिसर का निरीक्षण शुरू किया तो गेट के किनारे गंदे पानी का जमाव देख भड़क उठे। मेस मे अचानक पहुंचे एसपी को साफ सफाई नही दिखी तो फॉलोअर्स को फटकार लगाई। खाना बना रहे कर्मी बिना मॉस्क के मिले इस पर कप्तान ने नाराजगी जताते हुए अपने वाहन से मॉस्क मंगवाकर इन्हें प्रदान कराया। दीवान को तलब कर विवेचनाओं की सूची मांगी तो लंबी फेहरिस्त देख कप्तान का भी माथा ठनक गया। नाराज कप्तान ने कहा कि लालगंज की विवेचना तो सुल्तानपुर जिले भर की विवेचना से ज्यादा है। परिसर मे चहरदीवारी न देख कप्तान ने सीओ जगमोहन को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिये। परिसर मे खडे वाहनो पर भी गंदगी देख कप्तान ने मातहतो को जमकर खरी खोटी सुनाई। एसपी की नाराजगी देख दीवान ज्ञानचंद्र तिवारी के होश फाख्ता हो उठे दिखे। इसके पहले एसपी ने जिले की प्रतापगढ़-रायबरेली सीमा के अगई बार्डर पर चौकसी का औचक निरीक्षण किया। पुलिस कप्तान मीणा ने मातहतो को लूट तथा डकैती व चोरी की घटनाओं के चिन्हित व संदिग्ध आरोपियों को हर कीमत पर सलाखों के भीतर पहुंचाए जाने का भी कडक फरमान सुनाया। करीब आधे घंटे बाद एसपी कोतवाली से निकले तो पुलिसकर्मियों को राहत मे देखा गया। बतादें अभी पिछले सप्ताह शुक्रवार को एडीजी प्रेमप्रकाश ने कोतवाली का औचक निरीक्षण किया था। खामियों पर खामियां देख एडीजी प्रेमप्रकाश के चढे पारे के चलते कोतवाल पर गाज गिरी तो सीओ की सेवा पत्रावली तलब हो उठी। फिर भी खाकी है कि ढर्रा बदलने को तैयार नही........।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *