जिला अस्पताल में दबंग ने डाक्टर के सहकर्मी को पीटा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 April, 2022 12:47
- 460

प्रतापगढ
23.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला अस्पताल में दबंग ने डाक्टर के सहकर्मी को पीटा
प्रतापगढ़। सरकारी अस्पताल में पहुंचते ही लोग डाक्टर और स्टाफ को सम्मान देना तो दूर की बात। बात ऐसे करते हैं। जैसे वे ही वहां के सब कुछ है। शुक्रवार को प्रताप बहादुर पुरुष जिला अस्पताल में एक दबंग ने डाक्टर के सहकर्मी पर हाथ उठा दिया। ओपीडी के बाहर खड़ी भीड़ ने उस दबंग को ऐसा पीटा कि उसको छठी का दूध याद दिला दिया।जानकारी के अनुसार फिजियोथीरेपी ओपीडी के सामने भीड़ से निकला एक दबंग डाक्टर के कक्ष में जाकर कुर्सी पर बैठ गया। डाक्टर के सहकर्मी ने उसे बाहर तीमारदारों के लिए रखी कुर्सी पर बैठने के लिए कहा। यह बात दबंग युवक को खराब लगी। जब वह कक्ष से बाहर निकलने लगा तो सहकर्मी को पीट दिया। इससे वहां पर हंगामा खड़ा हो गया। देखते ही देखते वहां मौजूद लोगों ने दबंग को पीटना शुरू कर दिया। सरेआम पिटता देख दबंग किसी तरह उन सभी के चंगुल से छूटकर भाग निकला। हंगामे की सूचना पर पहुंचे अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को तितर बितर किया। डाक्टर राजीव त्रिपाठी का कहना है कि किसी युवक से उनके सहयोगी का विवाद हो गया था। पता चला है कि ओपीडी के बाहर कुछ लोगों ने उसे पीट दिया था। इससे अधिक उनको कुछ पता नहीं है।
Comments