धूमधाम से "प्रवात " जी का मनाया गया जन्मदिन, जुटे तमाम साहित्यकार

धूमधाम से "प्रवात " जी का मनाया गया जन्मदिन, जुटे तमाम साहित्यकार

प्रतापगढ 


07.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


धूमधाम से "प्रवात" जी का मनाया गया  जन्मदिन,जुटे तमाम साहित्यकार


विभिन्न शैक्षिक, सामाजिक संस्थाओं के संचालक व जनपद हिन्दी साहित्य सम्मेलन के महामंत्री अनिल प्रताप त्रिपाठी 'प्रवात' के जन्मदिन पर जुटे साहित्यकारों व सुधीजनों ने, काव्य उत्सव के रूप में जन्मदिन मनाया । कार्यक्रम संयोजक गजेन्द्र सिंह विकट व आयोजक श्याम शंकर द्विवेदी श्याम के अगुवाई में सई तट स्थित श्री राम ऑटो सेल्स के सभागार में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. संगमलाल त्रिपाठी भँवर व संचालन ओज कवि रवींद्र अजनबी ने किया ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  सच्चा बाबा आश्रम के महंत मनोज ब्रम्हचारी व विशिष्ट अतिथि दयाशंकर शुक्ल हेम मौजूद रहे । उपस्थित साहित्यकारों ने अपनी अपनी रचनाओं के माध्यम से अनिल प्रताप त्रिपाठी 'प्रवात' को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी औऱ उनके यशस्वी जीवन की मङ्गलकामना की । इस दौरान श्रीहर्ष पाण्डेय समाजसेवा संस्थान के सचिव व अवधदूत समाचार पत्र के सम्पादक डॉ. अनूप पाण्डेय ने सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम आदि भेंटकर, 'प्रवात जी' को सम्मानित किया ।


कार्यक्रम को ओम प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. संतोष कुमार शुक्ल, इं. चन्द्रकान्त त्रिपाठी, विजय प्रताप त्रिपाठी, शशिभाल त्रिपाठी, विनय शुक्ल,  हरि बहादुर सिंह हर्ष, अंजनी कुमार स्वतंत्र, प्रीति अनिल पाण्डेय, अर्चना सिंह, डॉ. गीता पाण्डेय, सपना मिश्रा, जय प्रकाश उपाध्याय आदि ने सम्बोधित किया ।

इस दौरान अखिल नारायण सिंह अकेला, प्रधानाचार्य देवराज सिंह, अरुण प्रताप त्रिपाठी, राम उजागिर मिश्र, संजय द्विवेदी, राजेश कुमार मिश्र, शिव प्रताप सिंह मुन्ना, अवनीश त्रिपाठी, अशोक यादव, राकेश पाण्डेय, प्रमोद कुमार तिवारी, डॉ. अमित पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *