समर्पण महिला उत्थान समिति ने शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कानपुर/घाटमपुर
रिपोर्ट - अमित अकेला
समर्पण महिला उत्थान समिति ने शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
समर्पण महिला उत्थान समिति की अध्यक्ष साधना तिवारी व उपाध्यक्ष आलोक पाण्डेय के नेतृत्व मे महिलायें व नवयुवक एकत्रित हुये जिन्होने चीनी राष्ट्रपति सी जिनपिंग की तस्वीर मे चप्पल व जूते बरसाये आक्रोश मे चीन सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाये व अंत में तस्वीर को आग के शुपुर्द कर दिया संगठन की अध्यक्ष साधना तिवारी ने कहा कि चीन ने बहुत ही बडा अपराध किया है हमारे सैनिकों पर पीठ पीछे से वार करके चीन ने अपने विध्वंस का रास्ता खोल दिया है वही उपाध्यक्ष आलोक पाण्डेय ने कहा सरकार के साथ पूरे देश को आना चाहिए यह समय विरोध का नही है राहुल गांधी ने जो बयान दिये हैं उसके लिए उन्हे माफी मागनी चाहिए एवं कहा कि इस बार सरकार को चीन की भाषा मे ही चीन को जवाब देना चाहिए. यही शहीद सैनिकों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस दौरान अनीता शुक्ला, राखी दुबे, ऋचा शुक्ला, सत्यवती, ममता कश्यप, सुमन सिंह, चित्ररेखा , कुसुम शुक्ला व नवयुवको मे सागर, अभिषेक, अपूर्व भदौरिया, अभय उमराव आदि सामिल रहे।
Comments