शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की मदद दी जाएगी- मुख्यमंत्री
Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-बबलू
शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की मदद दी जाएगी- मुख्यमंत्री
कानपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की घटना में कल रात शहीद हुए पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन जाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की इससे पहले उन्होने रीजेंसी अस्पताल जाकर घायल पुलिस कर्मियों का हाल भी जाना।
मुख्यमंत्री ने इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कानपुर में जो हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने कहा कि इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस पर कायराना हमला हुआ है। पुलिस जवानों का बलिदान ब्यर्थ नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि प्रदेश सरकार प्रत्येक शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के सदस्य को शासकीय सेवा में नौकरी दी जाएगी तथा प्रत्येक शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
Comments