चारबाग और अवध बस अड्डे से मिलेंगी बहराइच और गोंडा के लिए बसें

चारबाग और अवध बस अड्डे से मिलेंगी बहराइच और गोंडा के लिए बसें

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला


चारबाग और अवध बस अड्डे से मिलेंगी बहराइच और गोंडा के लिए बसें


लखनऊ शहर के भीतर रोडवेज बसों से अब जाम नहीं लगेगा। वजह, परिवहन निगम प्रशासन ने दो अक्तूबर से दिल्ली व गोरखपुर रूट की बसों का संचालन कैसरबाग बस अड्डे के बजाए शहर के बाहर अवध बस स्टेशन से करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बहराइच, गोंडा व बलरामपुर की बसें भी कैसरबाग बस अड्डे के बजाए चारबाग और अवध बस अड्डे से चलेंगी। ऐसे में कैसरबाग बस अड्डे से सिर्फ कैसरबाग डिपो की बसें चलेंगी।

गाजियाबाद, कौशांबी, गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती, अयोध्या, बहराइच, गोंडा, देवीपाटन व बलरामपुर डिपो की बसों का संचालन अवध बस स्टेशन से होगा। बस स्टेशन के एआरएम प्रशांत दीक्षित बताते है कि बसों के ठहराव के लिए आठ यातायात अधीक्षकों तैनात है। पहले दिन छुट्टी होने की वजह से बसों का आवागमन कम रहा है। वहीं यात्रियों के बस पकड़ने की संख्या पहले से ज्यादा रही।

इस प्लेटफार्म पर यहां-यहां की बसें मिलेंगी

अवध बस स्टेशन पर बने 13 प्लेटफार्म बने है। हर प्लेटफार्म पर कहां की बसें मिलेंगी तय है। एक व दो नंबर से अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, सोनौली, सिर्द्धातनगर व बढ़नी की बसें। तीन व चार नंबर से अकबरपुर, बलिया, आजमगढ़ की बसें। पांच व छह नंबर पर एसी बसें। सात नंबर से सिटी बसें। आठ नंबर से बाराबंकी की बसें। नौ नंबर पर गोंडा व बलरामपुर की। 10 व 11 से बहराइच, रूपैडिहा की। 12 से सीतापुर व दिल्ली। वहीं 13 नंबर से आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते दिल्ली जाने वाली बसों का ठहराव होगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *