तहसीलदार ने राजस्व कार्यों में तेजी लाए जाने के दिये निर्देश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 February, 2021 18:53
- 430

प्रतापगढ
19.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तहसीलदार ने राजस्व कार्यो मे तेजी लाए जाने के दिये निर्देश
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील में नवागान्तुक तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय ने शुक्रवार को तहसील सभागार मे राजस्व कार्यो तथा जन शिकायतो के निस्तारण के बाबत मातहतो के साथ समीक्षा किया। तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षको तथा लेखपालो को नियमित रूप से अपने क्षेत्र मे मौजूद रहकर जमीनी विवाद के मामलो के त्वरित निस्तारण कराए जाने पर जोर दिया। उन्होनें सरकारी क्षेत्र की सार्वजनिक सम्पत्तियों पर अवैधानिक कब्जो का चिन्हीकरण कराकर कार्रवाई के लिए लेखपालों से रिर्पोट भी तलब की। वहीं निर्विवाद वरासत के प्रकरण भी तत्काल निस्तारित किये जाने के कडे निर्देश दिये। बैठक मे तहसीलदार ने अमीनों के साथ सरकारी देय की वसूलियों की भी प्रगति की जानकारियां जुटाई। उन्होनें राजस्व देय के मामले मे अमीनो से बडे बकायेदारो से वसूली मे प्राथमिकता के निर्देश दिये है। बैठक मे नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा, आरके रामलोचन त्रिपाठी, अमरनाथ सरोज व लेखपाल संघ के अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे।
Comments