सहज जन सेवा की दुकान में अज्ञात परिस्थिति में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

सहज जन सेवा की दुकान में अज्ञात परिस्थिति में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

प्रकाश प्रभाव न्यूज 

ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर

अमित कुमार सिंह


सहज जन सेवा की दुकान में अज्ञात परिस्थिति में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक।


मिर्जापुर जिले के कछवां बाज़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत केवताबीर गांव में सहज जन सेवा की दुकान में बीती देर रात अज्ञात परिस्थिति में  आग लगने से दुकान में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया ।

आपकी जानकारी के  लिए बता दे की मिर्जापुर जिले के कछ्वां बाज़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत केवताबिर गांव में स्थित सहज जन सेवा की दुकान में बीती रात अज्ञात परिस्थिति में आग लग गई सारा सामान जलकर राख हो गया लेकिन दुकान बंद होने की वजह से रात में किसी को पता नहीं चल पाया  । 


सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तब दुकान से धुआ निकलता देखा और तुरंत दुकान के प्रोप्राइटर केेवता बीर के निवासी पीयूष कुमार चौबे पुत्र दूधनाथ चौबे को सूचना दी  । जानकारी मिलते ही पीयूष भागकर दुकान पर पहुंचे और दुकान का शटर उठाया तो दुकान का मंजर देख उनके होश फाख्ता हो गए  मौके पर काफी संख्या में स्थानीय नागरिक इकट्ठा हो गए  


पीड़ित  पीयूष चौबे ने बताया कि दुकान में रखा लैपटॉप , डेस्कटॉप , कलर प्रिंटर इन्वर्टर बैटरी लगभग एक लाख कैश और स्टेशनरी, किराना ,मोबाइल सब जलकर राख हो गया  । पीयूष ने बताया कि लगभग 4 लाख के आस पास का सामान जल गया  


सिर्फ दुकान में रखा सिक्का ही बचा था वो भी काला ही गया था । उक्त घटना की जानकारी कछ्वा बाज़ार थाना पुलिस को दी गई पीयूष चौबे की एक मात्र दुकान ही उनका सहारा थी जिससे वो अपने परिवार कि जीविका चलाते थे  । दुकान में हुए नुकसान से पीयूष और उनका परिवार  काफी आहत है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *