हथिगंवा पुलिस द्वारा 02 पिक अप पर लदी सागौन की लकड़ी की गई बरामद
प्रतापगढ़
15.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हथिगवां पुलिस द्वारा 02 पिकअप पर लदी सागौन की लकड़ी की गयी बरामद
प्रतापगढ। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 15.03.2022 को थाना हथिगवां पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के खिदिरपुर बैरियर के पास से चेकिंग के दौरान 02 पिकअप नं0 यूपी 70 जेटी 4401, यूपी 72 एटी 4262 में लदी 62 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद की गयी, बरामद सागौन की लकड़ी की अनुमानित कीमत 06 लाख रुपये है। उक्त बरामदी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 47/2022 धारा 4/10 उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।बरामदगीः-01. पिकअप नं0 यूपी 70 जेटी 440102. पिकअप नं0 यूपी 72 एटी 426203. 62 बोटा सागौन की लकड़ी।पुलिस टीमः-उ0नि0 रोहित कुमार, आरक्षी अनिल कुमार, आरक्षी विपिन यादव थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।

Comments