संगठन की सभी इकाइयों के साथ हुई चर्चा

संगठन की  सभी इकाइयों के साथ हुई चर्चा

*जिला पत्रकार संघ की बैठक हुई सम्पन्न*


 संगठन की  सभी इकाइयों के साथ हुई चर्चा


 *कार्यकर्ताओं ने किया अध्यक्ष का जोरदार स्वागत*

*पी पी एन न्यूज*

       किशनपुर /फतेहपुर

  जनपद फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम रामपुर के नेत्र हीन  असहाय दम्पति की खबर  चलाने व पीड़ित को न्याय दिलाने को लेकर जिले के तानाशाह जिलाधिकारी ने पत्रकार संघ के अध्य्क्ष अजय सिंह भदौरिया के खिलाफ  एक खबर को टैग करते हुए सुनियोजित तरीके से  मुकदमा दर्ज करवाया था जिसको लेकर जिले भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है,

 जिसके तहत जिले के समस्त पत्रकारों ने फर्जी मुकदमे का विरोध करते हुए 30 मई पत्रकारिता दिवस को  बाँह में काली पट्टी बांधकर काला दिवस के रूप में प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया था।

आज किशनपुर में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया व जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने क्षेत्रीय पत्रकारों से पिछले दिनों हुए विरोध की सफलता पर चर्चा करते हुए आभार व्यक्त किया।

तथा श्री सिंह ने कहा  ने  कि आप सभी साथियों के सहयोग से प्रसाशन नतमस्तक होगा और सच्चाई की जीत होगी।

श्री सिंह ने  किशनपुर टीम का हौसला बढ़ाते हुए, कहा कि जिले में 30 मई के विरोध प्रदर्सन  में किशनपुर के साथियों का बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ, पूरे जिले में  किशनपुर का विरोध प्रदर्सन सराहनीय रहा,

उन्होंने कहा की अगर प्रशासन अपने तानशाही रवैय्ये से बाज नही आता तो आगामी दिनों में हमारे सारे पत्रकार साथी  एकजुट होकर जल सत्याग्रह कर शासन से ऐसे भ्रष्ठ जिलाधिकारी को तत्काल हटाये जाने के विरोध का स्वर बुलंद करेंगे। देश के चौथे स्तंभ की हिफाज़त करने का दायित्व निभाएंगे।

चर्चा के दौरान जिले के अध्य्क्ष अजय सिंह भदौरिया , विवेक मिश्र, अवनीश चौहान तहसील के धीरेंद्र बाजपेई, अनुज वर्मा, कमलेन्द्र सिंह  ब्लॉक व थाना क्षेत्र के निरंजन सिंह,तन्नू सिंह,मयंक मिश्रा ,मनोज कुमार, अतुल बाजपेई,पवन सिंह, , नागेश त्रिपाठी,प्रदीप सिंह, अतुल यादव,रामकृष्ण अग्रवाल, मुकेश द्विवेदी, रामु यादव समेत लगभग तीन सैकड़ा पत्रकार मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *